Kisan Congress .किसान कांग्रेस ने अपनो पर ऐसे उतारा ग़ुस्सा !! Exclusive

किसान नेताओं का दर्द छलका….
किसानांे के दम पर सत्ता में आने वाली कांग्रेस को शनिवार को किसान नेताओं ने ही आईना दिखा दिया। सरकार पर किसान नेताओं ने कृषि मंत्री के सामने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि यदि अभी दर्द नहीं समझा तो सैनिक निराश हो जाएंगे और निराश सेनाएं युद्ध नहीं जीत पाती हैं…..
सुरेंद्र पाठक, अध्यक्ष रीवा किसान कांग्रेस
कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशअध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने खुलेआम सरकार पर चमचों को तवज्जो दिए जाने की बात कहते हुए कहा कि विधायकों और मंत्रियों में अहंकार भरा है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ईमानदारी से बनाया जाए थोपा न जाए नहीं तो आने वाले समय में सिर्फ किसान संगठन फेसबुकिया संगठन बनकर रह जाएगा।
दिनेश गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस पीसीसी में किसान कांग्रेस के इस सम्मेलन में उपस्थित कृषि मंत्री सचिन यादव ने कमलनाथ सरकार को किसान हितेषी सरकार बताते हुए कहा कि हम किसानों को दिया गया हर वचन निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सचिन यादव, कृषि मंत्री मध्यप्रदेश
किसान कांग्रेस सम्मेलन में हल्लाबोल
छलक उठा किसान नेताओं का दर्द
अपनी सरकार पर लगाए आरोप
बोले -चमचों से रहें सावधान

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…