
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।हरदा।कृषि मंत्री कमल पटेल स्वयं एक किसान है । प्रदेश में या क्षेत्र में जहा भी उनको मौका मिलता है ।वे खेती- किसानी के प्रति अपने लगाव को रोक नहीं पाते हैं। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ कृषि मंत्री कमल पटेल अपने क्षेत्र के दौरे पर थे। रास्ते में उन्हें किसान के खेत में लहलहाती चने की फसल दिखी और वे फसल का मुआयना करने खेत में पहुंच गए। मंत्री पटेल ने हरदा जिले के कचबेड़ी फाटा के ग्राम माना में किसान भाइयों के साथ चने की फसल का जायजा लिया। indiafirst.online