
इंडियाफ़र्स्ट ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री देश को फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को सपर्मित करेंगे। 35 फसलों की नई वेरायटी के अलावा प्रधानमंत्री नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नवनिर्मित परिसर का भी लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा आज सुबह 11 बजे होगा।
इसमें सभी आईसीएमआर इंस्टीट्यूट्स के अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य व केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय एक साथ जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवार्ड वितरित करेंगे, साथ ही उन किसानों के साथ बातचीत करेंगे जो नवीन तरीकों का उपयोग करते हैं और सभा को संबोधित करते हैं। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि डिजिटल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस’ के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के अनुसार, इस अवसर पर मोदी कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। साथ ही नवाचार संबंधी तरीकों का इस्तेमाल करने वाले किसानों से संवाद करेंगे। पीएम ने बताया कि फसलों की विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से विकसित की गई हैं ताकि जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटा जा सके। 2021 में ऐसी 35 किस्में विकसित की गई हैं
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विशेष लक्षणों वाली फसल किस्मों को विकसित किया गया है। जलवायु परिवर्तन को झेलने में थोड़ा सक्षम और उच्च पोषक तत्व सामग्री जैसे विशेष लक्षणों वाली 35 ऐसी फसल किस्मों को वर्ष 2021 में विकसित किया गया है। इन फसलों में चना की ऐसी किस्म जो सूखे की मार भी झेल सकता है। विल्ट और बांझ मोजेक प्रतिरोधी अरहर भी अब किसान पैदा कर सकेंगे। सोयाबीन की जल्दी पकने वाली किस्म और रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला चावल भी विकसित किया गया है। इसके अलावा बायोफोर्टिफाइड गेहूं, बाजरा, मक्का और चना, क्विनोआ, बकवीट, विंग्ड बीन, फैबा बीन आदि।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/EEPdyQBrDgT7UgFv92gh0j