#PM KISAN YOJNA | जानिए किसान सम्मान निधि को प्राप्त करने के उपाय

जानिए किसान सम्मान निधि को प्राप्त करने के उपाय ।

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली |

15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर खूंटी, झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी किया। इस दौरान डीबीटी माध्यम से देशभर के 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि को भेजा गया। 15वीं किस्त का लाभ पाने के बाद करोड़ों किसान काफी खुश हैं। वहीं कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में अभी तक 15वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। कई किसान, जिन्होंने योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन कराया है। उसके बाद भी उनके खाते में 15वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। अगर आपके खाते में भी 15वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की बजाए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करना चाहिए।

इसी कड़ी में आज इस खबर के माध्यम से हम आपके साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के उन हेल्पलाइन नंबरों को साझा करने जा रहे हैं, जहां कॉल करके आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के न आने की शिकायत कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त खाते में न आने की मुख्य वजह योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन न कराना है।

अगर आपने इन दोनों कार्यों को करा रखा है। इसके बाद भी आपके खाते में 15वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। ऐसे में आप 155261, 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

PM Kisan Yojana: Recipients May Have to Return Full Amount

इसके अलावा किसान pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। अगर आपने योजना में अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में आपको तुरंत पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करके इस जरूरी काम को करा लेना चाहिए।  INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

सोमालिया में हाईजैक जहाज पर भारतीय नौसेना का ऑपरेशन पूरा

इंडिया फर्स्ट | इंटरनल डेस्क | 15 भारतीयों समेत सभी 21 क्रू सुरक्षित निकाले गए, शिप पर समु…