
इंडिया फर्स्ट ।
काइली जेनर ने कुछ फोटो शेयर की हैं जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस फोटो में काइली जेनर बिलकुल नग्न हैं और उनका शरीर खून से सना हुआ है। काइली की ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं। काइली के इस फोटोशूट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं।
तस्वीर पर यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
वहीं इस तस्वीर को देखकर शाहरुख खान की बेटी ने भी रिएक्शन दिया है। सुहाना खान ने काइली की इस फोटो पर थमफैंस को इमोजी पोस्ट किया है। और तस्वीर को लाइक भी किया है। हालांकि काइली के फैंस को भी प्रेग्नेंसी में उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा- ‘इस तरह की तस्वीर को चेतावनी की जरूरत है।’ अन्य ने लिखा- ‘मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया’।
काइली अपने और पॉटनर ट्रैविस स्कॉट के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी की हालत में काइली ने ऐसा फोटोशूट कराया है। 24 साल की रियलिटी टीवी शो एक्ट्रेस काइली नए कॉस्मेटिक कलेक्शन को प्रमोट करते हुए बिना कपड़ों के एक न्यूड फोटो करवाया है। हालांकि इस बार उनके फोटोशूट की चर्चा कम ट्रोलिंग ज्यादा हो रही है। indiafirst.online