लखीमपुर : मंत्री का बेटा होगा हाज़िर या फ़रार ??

  • इंडिया फ़र्स्ट । लखनऊ ।

Lakhimpur Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा केस के चार दिन बाद पुलिस ने पहली कार्रवाई की है. पुलिस ने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को आज ( शुक्रवार ) को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस ने आशीष से सुबह 10 बजे सबूतों के साथ आने को कहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आशीष मिश्रा के करीबी लव कुश और आशीष पांडे को गिरफ्तार किया है. जबकि पांच और लोग हिरासत में लिए गए हैं. इससे पहले पुलिस ने कल अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चस्पा किया था । indiafirst.online | 

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…