लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए राहुल गांधी, अपनी गाड़ी से जाने की छूट नहीं, धरने पर बैठे

इंडिया फर्स्ट । लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अबतक शांत नहीं हुआ है. लेकिन इस बीच यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राजनेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी गई है. मतलब उनको रोका नहीं जाएगा. लेकिन एक पार्टी से सिर्फ 5-5 नेताओं का डेलिगेशन ही लखीमपुर जा सकेगा.

Read more : लखीमपुर पर राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए राहुल

लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद राहुल गांधी ने कहा है कि उनको अपनी गाड़ी से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. फिलहाल राहुल गांधी एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं. राहुल ने कहा है कि वह अपनी गाड़ी से ही आगे जाना चाहते हैं, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जा रही. राहुल ने योगी सरकार पर निशाना साधा कि यह कैसी परमिशन है?

राहुल बोले – पुलिस की गाड़ी से नहीं जाएंगे

राहुल बोले, ‘हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है. ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं. देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे.’

राहुल गांधी को अब इजाजत मिल गई है

राहुल गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकल चुके हैं. राहुल गांधी के साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल भी हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर विवाद दो बातों को लेकर था. प्रशासन ने बकायदा रूट और गाड़ियां तय की हुई थीं लेकिन राहुल ने उनसे जाने से इनकार कर दिया. इसके अलावा प्रशासन राहुल को एयरपोर्ट के दूसरे गेट से निकालना चाहता था. लेकिन राहुल ने कहा कि वह मेन गेट से ही जाएंगे. प्रशासन राहुल को सीधा लखीमपुर जाने को कह रहा था, लेकिन राहुल ने कहा कि वह पहले सीतापुर जाएंगे और वहां से प्रियंका के साथ ही लखीमपुर जाएंगे. प्रसाशन ने राहुल की सारी बातें मान ली.

पंजाब-छत्तीसगढ़ देगा 50-50 लाख की आर्थिक मदद

लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए किसानों के लिए पंजाब-छत्तीसगढ़ का बड़ा ऐलान. पंजाब के सीएम चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दोनों ने ऐलान किया है कि घटना में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी.indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…