
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हिंसा में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत को गई. लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है. हिंसा के विरोध में कई विपक्षी नेता आज लखीमपुर खीरी पहुंचने की तैयारी में हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विक्रमादित्य मार्ग स्थिर घर के बाहर भारी फोर्स तैनात है. अखिलेश यादव समेत कई नेता आज लखीमपुर खीरी आ सकते हैं. प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए फोर्स तैनात की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश यादव के प्रस्तावित लखीमपुर खीरी दौरे को देखते हुए उनके लखनऊ स्थित घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. यही नहीं तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सड़क को बंद करने के लिए बीच में ट्रक खड़ा किया गया है. साथ ही बेरिकैडिंग भी की गई है.
Police force deployed outside former Chief Minister and Samajwadi Party president Akhilesh Yadav's residence at Vikramaditya Marg ahead of his scheduled visit to Lakhimpur Kheri where 8 people including 4 farmers died in clashes yesterday pic.twitter.com/iQf0zmCrAp
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021
इससे पहले, पुलिस ने लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया. प्रियंका गांधी सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें हरगांव के पास हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान, प्रियंका गांधी और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
वहीं, बीएसपी सुप्रीमो के करीबी और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को पुलिस द्वारा नजरबंद करने की खबरें आ रही हैं. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद एससी मिश्र को कल देर रात यहां लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया, जो अभी भी जारी है ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके. यह अति-दुःखद व निन्दनीय.” indiafirst.online