
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर हुई किसानों की मौत (Farmers Death) और उसके बाद मचे बवाल का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे है।एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे यूपी कांग्रेस , आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए इसे हादसा नहीं हत्या करार दिया है । इंडिया फर्स्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये?
देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।#किसान_हत्यारी_भाजपा pic.twitter.com/D9Mb4Iu7qm— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 4, 2021
Read more : लखीमपुर हिंसा में कार्रवाई पर अड़े किसान, बोले-दोषियों की गिरफ्तारी के बाद ही करेंगे शवों का अंतिम संस्कार
वीडियो ट्वीट करते हुए यूपी कांग्रेस ने लिखा न तो कोई किसान ‘उपद्रव’ मचा रहा था, न ही कोई किसान ‘गाड़ी’ पर पथराव कर रहा था मंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था। किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था, अब सब कुछ सामने है।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने भी वीडियो ट्वीट कर लिखा कि क्या अब भी किसी प्रमाण की आवश्यकता है । उन्होंने कुछ मीडिया चैनल पर भी सवाल खड़े किए। Indiafirst.online