LION FROM SOCIAL MEDIA. सोशल मीडिया के जरिये बब्बर शेर..!!

वन्य प्राणी सप्ताह पर भोपाल के वन विहार पहुंचे, मप्र के वन मंत्री उमंग सिंघार ने, वन्य जीवो को बचाने का संकल्प दिलवाया। टाईगर स्टेट बनने के बाद, मप्र अब लॉयन स्टेट बनने को बेकरार है ..मप्र के श्योपुर ज़िले में, बब्बर शेरो के लिये..सभी तैयारियां बरसो से पूरी भी कर लगी गई है ..लेकिन, गुजरात सरकार…अपनी यूएसपी गिर के बब्बर शेरो को मप्र नही देना चाहता…दरअसल, गुजरात के गिर के बब्बर शेर…पर्यटन का बड़ा ज़रिया है ।

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…