
इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली। तुर्किये में ऑपरेशन दोस्त का हिस्सा बनकर गए हवलदार राहुल चौधरी के घर बेटा पैदा हुआ है। अब आर्मी में उनके दोस्तों ने इस बेटे का नाम तुर्की चौधरी रखने की तमन्ना जाहिर की है। उत्तर प्रदेश में हापुड़ के रहने वाले राहुल, तुर्किये गए 99 सदस्यों के दल का हिस्सा हैं। बच्चे के जन्म के लिए अपने घर जाने वाले थे, लेकिन उनका नाम ऑपरेशन दोस्त की टीम में भेज दिया गया।
राहुल की पत्नी की 8 फरवरी को सीजेरियन डिलीवरी होनी थी। वे छुट्टी के लिए अप्लाय करते इसके पहले ही उनके पासपोर्ट पर मुहर लग गई। इसके बाद राहुल परिवार और फर्ज के बीच फंस गए।
indiafirst.online