
इंडिया फर्स्ट न्यूज़।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने MLC चुनाव को लेकर सपा पर निशाना साधा है। मंगलवार सुबह मायावती ने ट्वीट करके लिखा- ”MLC चुनाव में हार तय होने के बावजूद सपा ने दलित और ओबीसी उम्मीदवार को खड़ा किया। उन्हें हरवाया। ज्यादा संख्याबल होने की अनदेखी की गई। यह दिखाता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति बदली नहीं है।”
2. सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील।
— Mayawati (@Mayawati) May 30, 2023
‘सपा शासन में OBC और दलितों का अहित होता रहा’
मायावती ने अगले ट्वीट पर कहा, “सपा के शासन के दौरान भी ऐसी ही घृणित राजनीति से दलित और पिछड़े समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बसपा की ये अपील है।”मायावती के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनाव की दलित और पिछड़ा वर्ग की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब मायावती ने दलित-पिछड़ा वर्ग को लेकर सपा को घेरा है। इससे पहले भी मुस्लिम वोट बैंक को लेकर भी वह सपा पर निशाना साध चुकी है। indiafirst.online