लखनऊ:MLC चुनाव को लेकर मायावती का सपा पर निशाना

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने MLC चुनाव को लेकर सपा पर निशाना साधा है। मंगलवार सुबह मायावती ने ट्वीट करके लिखा- ”MLC चुनाव में हार तय होने के बावजूद सपा ने दलित और ओबीसी उम्मीदवार को खड़ा किया। उन्हें हरवाया। ज्यादा संख्याबल होने की अनदेखी की गई। यह दिखाता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति बदली नहीं है।”

‘सपा शासन में OBC और दलितों का अहित होता रहा’
मायावती ने अगले ट्वीट पर कहा, “सपा के शासन के दौरान भी ऐसी ही घृणित राजनीति से दलित और पिछड़े समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बसपा की ये अपील है।”मायावती के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनाव की दलित और पिछड़ा वर्ग की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब मायावती ने दलित-पिछड़ा वर्ग को लेकर सपा को घेरा है। इससे पहले भी मुस्लिम वोट बैंक को लेकर भी वह सपा पर निशाना साध चुकी है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…