
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
भोपाल के बीएचईएल ( भेल ) इलाक़े में मौजूद शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल साल 1962 में स्थापित हुआ था । तब से लेकर अब तक क़रीब छः दशकों में इस एतिहासिक स्कूल ने कई उतार चढ़ाव और बदलाव देंखे है । लेकिन जहां विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना किसी भी स्कूल में एक बेहतर परंपरा मानी जाती रही है वहीं इस स्कूल में अब तक माँ सरस्वती की कोई प्रतिमा स्थापित नहीं हुई । वैसे माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना के कोई सरकारी नियम या आदेश नहीं है लेकिन स्कूलों में विद्या की देवी की प्रतिमा का स्थापना सनातन संस्कृति के अनुसार विद्यार्थियों के लिये प्रेरणादायी माना जाता है । भोपाल के इस छः दशक पुराने स्कूल में अब विद्या की देवी की प्रतिमा स्थापित होने जा रही है । 29 अक्टूबर शुक्रवार के दिन प्रतिमा का अनावरण मप्र सरकार के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे । इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहेंगी ।
प्रतिमा की स्थापना में स्कूल की प्रिंसिपल हेमलता परिहार और एनसीसी अधिकारी आर.के.यादव ने विशेष भूमिका निभाई है ।
ये देखना अब दिलचस्प होगा कि सनातन संस्कृति का विरोध कर खुद को बुद्धिजीवी और सेक्युलर कहलाने वाले लोग अब इस प्रतिमा अनावरण के मुद्दे पर कैसी प्रतिक्रिया देते है .??
indiafirst.online