मदरसों में लगाए जाएँ सीसीटीवी- भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ( देखिये वीडियो )

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
भोपाल से बीजेपी विधायक और फ़ायर ब्रांड हिन्दुत्ववादी नेता रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश में मस्जिदों और मदरसों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की माँग की है । दरअसल, खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान, मुस्लिम बहुल इलाक़ों में, भगवा जुलूस पर पथराव की घटना के बाद, मप्र की भाजपा सरकार ने दंगाइयों के घरों पर बुलडोज़र चलवा दिये । इसके बाद भोपाल शहर काजी ने मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाक़ात के बाद, मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया, जिसका स्वागत करते हुए, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों में भी ऐसी ही पहल करने की माँग की है । रामेश्वर शर्मा ने ये भी कहा कि मदरसों में जिहादी तालीम को लेकर पहले भी कई खुलासे हो चुके है और कई देश इस पर चिंता भी जता चुके है । रामेश्वर शर्मा के इस बयान के बाद मदरसों में क्या पढ़ाया जाता है इसे लेकर अब सवाल उठना लाज़मी है । ( देखिये वीडियो )indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…