Madhya Pradesh By Election Result: 48 प्रत्याशियों के तीन विधानसभा, और एक लोकसभा सीट के नतीजे, देखिये indiafirst.online पर

इंडिया फ़र्स्ट । MP By Poll 2021 Result: मध्यप्रदेश उपचुनाव की आज मतगणना (Counting) होनी है. तीन विधानसभा (Vidhan Sabha) और एक लोकसभा सीट (Lok Sabha seat ) के आज नतीजे आ जाएंगे, जिसके बाद चुनावी मैदान में तैनात कुल 48 प्रत्याशियों के भविष्य की दिशा तय हो जाएगी. सुबह 8 बजे कैंडिडेट्स की किस्मत की पेटी खुलेगी. हर विधानसभा में गणना के लिए 2 हॉल बनाएं गए हैं, जिसमे 7-7 टेबल लगाई गई हैं. इसके साथ पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगाई गई हैं.

पृथ्वीपुर – 22 राउंड
रैगांव – 23 राउंड
जोबट में- 30 राउंड
खण्डवा लोकसभा –
बागली- 26 राउंड
मान्धाता – 22 राउंड
खण्डवा -28 राउंड
पंधाना- 28 राउण्ड
नेपानगर- 27 राउंड
बुराहनपुर – 32 राउंड
भीकनगांव -25 राउंड
बड़वाद में 24 राउंड में होगी मतगणना

मतगणना के लिए कुल 340 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. हर हॉल के लिए अतिरिक्त सहायक मतगणना अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. EVM के मतों की गणना के अलावा हर विधानसभा में रैंडम 5-5 मतदान केंद्रों के VVPAT की पर्ची की गणना भी होगी. बता दें मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सभी मतगणना स्थल पर जिला पुलिस और बल और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती हुई है. 9 से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बल की टुकड़ी और 1811 जिला पुलिस बल निगरानी के लिए तैनात हैं.

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

Blackjack High Suggestions, Dealer Tells & Tournament Strategies

Set a complete bankroll and a session bankroll that you’ll take with you for individual pl…