
इंडिया फ़र्स्ट ।
मध्य प्रदेश में आज खंडवा लोकसभा सीट और रैगांव, पृथ्वीपुर, जोबट विधानसभा सीटों में वोटिंग हो रही है। चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए 804 संवेदनशील बूथ के साथ ही कुल 3 हजार 944 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चारों सीट पर कुल 26 लाख 48 हजार मतदाता हैं।
कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। चारों सीटों पर 10 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। 21 हजार से ज्यादा मतदानकर्मियों पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी है।
बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
- खंडवा लोकसभा सीट में कांग्रेस से ठाकुर राजनारायण सिंह पुरनी और बीजेपी से ज्ञानेश्वर पाटिल उम्मीदवार हैं।
- जबकि रैगांव विधानसभा में कांग्रेस से कल्पना वर्मा और बीजेपी से प्रतिमा बागरी आमने-सामने हैं।
- पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर और बीजेपी के डॉक्टर शिशुपाल यादव के बीच मुकाबला है।
जोबट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के महेश रावत और बीजेपी की सुलोचना रावत आमने-सामने हैं। उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को आएंगे।
indiafirst.online