
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।भोपाल: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर आपत्ति जताई है,दिग्विजय ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिरों में बच्चों में नफरत का बीज बोया जाता है।
भोपाल में सभी विपक्षी दलों द्वारा एक विरोध रैली में सिंह के हालिया बयान ने राज्य भर में राजनीतिक धूल उड़ा दी। भाजपा नेताओं ने इसका विरोध किया और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एनसीपीसीआर
ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. आयोग ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को सात दिनों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है।
आरएसएस और भाजपा की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि आरएसएस समर्थित स्कूल शिशु मंदिरों में छात्रों के बीच नफरत के बीज बोए गए और ये छात्र बाद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ते हैं। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो
के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि शिशु मंदिरों में पढ़ने वाले छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई है और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.