भोपाल : सरस्वती शिशु मंदिर पर टिप्पणी करने पर बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ DGP को कार्यवाही करने के लिए लिखा पत्र।

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।भोपाल: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर आपत्ति जताई है,दिग्विजय ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिरों में बच्चों में नफरत का बीज बोया जाता है।
भोपाल में सभी विपक्षी दलों द्वारा एक विरोध रैली में सिंह के हालिया बयान ने राज्य भर में राजनीतिक धूल उड़ा दी। भाजपा नेताओं ने इसका विरोध किया और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ए
नसीपीसीआर
ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. आयोग ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को सात दिनों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है।

आरएसएस और भाजपा की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि आरएसएस समर्थित स्कूल शिशु मंदिरों में छात्रों के बीच नफरत के बीज बोए गए और ये छात्र बाद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ते हैं। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो
के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि शिशु मंदिरों में पढ़ने वाले छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई है और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Read More :मप्र : बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का दिग्विजय सिंह पर करारा हमला, ‘दिग्विजय सिंह सोचना विचारना है तो मदरसे को लेकर सोचो….

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/EEPdyQBrDgT7UgFv92gh0j

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…