मप्र कांग्रेस में बड़ा कारनामा – पूर्व मंत्री का मोबाईल गायब

भोपाल । इंडिया फर्स्ट।

मप्र कांग्रेस में जो ना हो वो कम है। कभी अपने ही नेता से झूमा झटकी तो कभी अपने ही पार्टी कार्यालय में जबर्दस्त हुज्जत। अपने अपने नेताओं के गुटो में बंटी मप्र कांग्रेस कार्यालय से एक और कारनामा सामने आया है। ख़बर है कि मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की बैठक में शामिल होने आये पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का मोबाईल फोन किसीने गायब कर दिया। सज्जन वर्मा ने बैठक के दौरान अपना मोबाईल साइलेंट मोड पर रखा था..इस दौरान किसीने उनका मोबाईल पार कर लिया। इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के आयोजनो में जेब कटना और कुर्ता फटना जैसे एक परंपरा बन चुकी है। हालांकि सज्जन वर्मा को उम्मीद है कि उनका मोबाईल जल्द उन्हे मिल जायेगा लेकिन अगर ऐसा नही होता है तो …सवाल तो उठना लाजमी ही है …क्या मोबाईल जानबूझकर गायब किया गया है और इसके पीछे क्या कोई विशेष जानकारी निकालने का मकसद भी है। वैसे आपको बता दे कि उपचुनाव से पहले सज्जन वर्मा ने भाजपा के कद्दावर नेता और एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके घर मुलाक़ात कर…सियासी सनसनी फैला दी थी…अब सज्जन वर्मा का मोबाईल गायब करने वाला आख़िर क्या चाहता है और क्या जानना चाहता है ….ये तो आने वाले वक्त पर ही पता चल पायेगा।

 

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…