
इंडिया फ़र्स्ट ।
MP Bypolls : खंडवा, रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट में वोटिंग जारी, भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
एमपी में खंडवा लोकसभा के साथ जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान जारी है ।तक़रीबन 27 लाख वोटर 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
खंडवा में बागली विधानसभा के सिन्द्राणी गांव के मतदाताओं ने सड़क की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया। जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान और एडीएम महेंद्र कवचे मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की समझाइश के बाद मतदान शुरू हुआ।
पृथ्वीपुर विधानसभा के 198400 मतदाता आज 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निवाड़ी कलेक्टर और टीकमगढ़ कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे सभी मतदान जरूर करें। इसके साथ ही निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का बैलेट से मतदान करा लिया गया है और उनके लिए मतदान केंद्रों पर भी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। कोरोनावायरस गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है। पृथ्वीपुर विधानसभा के अंतर्गत 306 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें मतदान के लिए सोलह सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है
खंडवा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह ने अपने गांव पुरनी में किया मतदान। उनकी पत्नी भी वोट डालने आईं।
indiafirst.online