
इंडिया फ़र्स्ट ।
मप्र स्थापना दिवस पर एक नवंबर को लाल परेड मैदान पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के लोगों को स्थापना दिवस के मौके पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
- मध्य प्रदेश के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध यह प्रदेश यूं ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- भारत का दिल कहे जाने वाला मध्यप्रदेश धर्म व संस्कृति की एक ऐसी भूमि है जिसने अपने परिश्रम से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। कृषि कल्याण से लेकर गरीब कल्याण तक अंत्योदय के पथ पर अग्रसर राज्य के सभी निवासियों को व मुख्यमंत्री शिवराज जी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ। गृहमंत्री अमित शाह
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था का नया प्लान जारी किया है
भारत टॉकीज से पीएचक्यू होकर रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जाने वाले वाहन मिनी बस, फीडर बस, लोडिंग वाहन व अन्य भारी वाहन भारत टॉकीज से पुल बोगदा या लिलि टॉकीज तिराहे से जिंसी, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड नंबर-एक से होकर आ जा सकेंगे।
पोलिटेक्निक चौराहा, टीटी नगर, रोशनपुरा से लिलि टाकीज की ओर जाने वाले वाहन भी लिंक रोड नंबर एक, बोर्ड आफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी, पुल बोगदा होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर आ जा सकेंगे।
दो-पहिया व चार पहिया हल्के वाहन कार्यक्रम के दौरान लिलि टाकीज चौराहा, पीएचक्यू, खटलापुरा मंदिर रोड का इस्तेमाल कर रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे। रोशनपुरा से लिलि टाकीज, रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन भी रोशनपुरा, बाणगंगा, खटलापुरा मंदिर से जा सकेंगे।
एक नवंबर को लाल परेड ग्राउंड की ओर कार्यक्रम शुरु होने से पहले शाम पांच बजे से सामान्य चार पहिया, मध्यम/भारी वाहनों का आवागमन जिन्हें (लालपरेड मैदान कार्यक्रम स्थल नहीं जाना है) उनका आवागमन उपरोक्त मार्ग पीएचक्यू तिराहा से कंट्रोल रूम तिराहा और रोशनपुरा से गांधीपार्क तिराहा, कंट्रोल रूम की ओर सामान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे सामान्य वाहन चालक जिन्हें कार्यक्रम में नहीं जाना है, परिवर्तित मार्ग का उपयोग
पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से पुराना एसपी आफिस तिराहे तक कोई भी व्यक्ति सड़क पर खड़े होकर कार्यक्रम नहीं देख सकेंगे।
indiafirst.online