मध्य प्रदेश सरकार पुराने घर के तोड़ने पर देगी नया घर

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

मध्य प्रदेश में निजी जमीनों पर बनी पुरानी बहुमंजिला इमारतों को तोड़ने पर सरकार ने अनोखा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार अन ऐसी इमारतों के तोड़ने पर इंसेंटिव देगी। इससे लोगों को पुराने फ्लैट के एवज में नया फ्लैट मुफ्त मिल सकेगा। यह प्रावधान रीडेवलपमेंट पॉलिसी में किया गया है। राजधानी भोपाल में अंजली कॉम्पलेक्स, शालीमार गार्डन, जनता क्वार्टर्स, सुरेंद्र प्लेस समेत लगभग 50 से 60 अपार्टमेंट्स 30 साल से ज्यादा पुराने हैं। और यह नीति इन सभी पर लागू होगी। दरअसल नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने रीडेवलपमेंट पॉलिसी तैयार कर ली है। फिलहाल कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह लागू होगी। इसमें शहरी क्षेत्रों में 30 साल से ज्यादा पुराने आवासीय कॉम्पलेक्स को तोड़कर नई इमारत बनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही उन इमारतों को भी शामिल किया गया है जिन्हें नगरीय निकायों ने जर्जर घोषित किया है। जिन इलाकों में जमीन की बहुत ज्यादा है इस प्रावधान के बाद वहां लोगों को पुराने फ्लैट के स्थान पर नए फ्लैट मुफ्त या फिर मामूली प्रीमियम पर मिल सकेंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…