मध्यप्रदेश : रीवा, पन्ना समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक्टिव सिस्टम से अगले 24 घंटे में रीवा, पन्ना समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 अगस्त तक तेज बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश होगी या फिर मौसम साफ रहेगा।

भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम पानी गिर रहा है। रीवा में बारिश का पानी निचले इलाकों में भर गया।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल:रिमझिम बारिश का दौर रहेगा। बैरसिया, कोलार, बैरागढ़ समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है।
  • इंदौर:तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हल्की बारिश हो सकती है।
  • ग्वालियर:बूंदाबांदी हो सकती है। संभाग में भी तेज बारिश होने का अलर्ट नहीं है।
  • जबलपुर:शहर में तेज बारिश होने का अलर्ट नहीं है, लेकिन सिस्टम की एक्टिविटी रहेगी। इससे कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
  • उज्जैन:शहर में हल्की बारिश हो सकती है। जिले के महिदपुर, नागदा, बड़नगर, तराना में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…