पुलिस स्थापना दिवस: CM शिवराज बोले- नक्सलवाद के नेटवर्क को हमने तोड़ा, पुलिस के खाते में एक नहीं अनेक उपलब्धियां

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल 

पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि आज मप्र पुलिस के स्थापना दिवस पर गर्व के साथ बधाइयां देता हूं।

पुलिस के खाते में एक नहीं अनेक उपलब्धियां उस पर मुझे गर्व है। आज चंबल के बीहड़ो में डकैतों के बंदूकों की आवाज नही गूंजती। नक्सलवाद के नेटवर्क को हमने तोड़ा है। मुझे विश्वास है मप्र पुलिस नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया करेगी। लगातार हमारी पुलिस काम कर रही है।

सीएम ने कहा कि आज 4 चुनौतियाँ हमारे सामने है। पहली आज भी हमारी प्राथमिकता में महिला सुरक्षा है। इस दिशा में और क्या बेहतर कर सकते है उस पर सोचे। दूसरा- ड्रग्स की समस्या, तीसरा- सायबर क्राइम । इन्हें खत्म करना एक बड़ी चुनौती है। इसमें और अधिक प्रयास करेंगे तो 1 भी अपराधी बच नहीं पाएगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…