Maharashtra Govt Crisis : ‘आगे क्या होगा ख़ुदा जाने, माचिस को भेजा है आग बुझाने’ – भाजपा नेता ने शायराना अंदाज़ में कसा तंज

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।

महाराष्ट्र में महाअघाडी गठबंधन की सरकार की उलटी गिनती के बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक शेर के ज़रिये कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है । डॉ. नरोत्तम मिश्रा (dr. narottam mishra) ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बचाने के लिये कमलनाथ ने उस समय दिग्विजय सिंह को भेजा था, जिसका परिणाम सबके सामने है और अब कांग्रेस आला कमान ने कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजा है तो अंजाम क्या होगा । ( देखिये वीडियो )

आपको बता दे कि महाराष्ट्र में जिस तरह से शिवसेना में बगावत हुई है और महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार पर संकट के बादल छाये हुए है, लगभग ऐसी ही तस्वीर कुछ समय पहले मध्यप्रदेश में दिखाई दी थी जब, उस समय के कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायको ने अपनी पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। उस समय ये बागी विधायक बेंगलुरु के एक रिसोर्ट में जा ठहरे थे जिन्हे मनाने के लिये तत्कालीन कांग्रेस सरकार के सीएम कमलनाथ ने, दिग्विजय सिंह को भेजा था। डॉ. नरोत्तम मिश्रा (dr.narottam mishra) उसी पल को याद कर अपना पुराना शेर दोहराकर, कांग्रेस पर करारा तंज कस रहे है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…