अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन के आरोप में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक से ईडी बुधवार सुबह से ही पूछताछ कर रही है. ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार और केंद्र के बीच बढ़ते वाकयुद्ध के बीच, राज्य के मंत्री नवाब मलिक को बुधवार सुबह ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया था.सूत्रों ने बताया कि नवाब मलिक कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से बाहर निकलने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं’.

नवाब मलिक पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे आरोप

नवाब मलिक की दाऊद इब्राहिम के गुर्गे सरदार शाहवली खान और हसीना पारकर के बॉडीगार्ड सलीम पटेल के साथ हुई डील की भी जांच चल रही है. राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ महीनों पहले आरोप लगाया था कि नवाब मलिक ने करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी सिर्फ 30 लाख रुपये में खान और पटेल से खरीदी थी. फिलहाल ईडी मलिक की अन्य बिजनेस डीलिंग्स की जांच कर रही है. indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…