
इंडिया फर्स्ट- अमेरिका में बुधवार को NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम में खराबी के चलते सभी फ्लाइट्स ठप हो गई हैं। करीब 400 फ्लाइट्स या तो देरी से चल रही हैं या उन्हें फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है। फेडरल एविएशन एजेंसी ने एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि, इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं।