
इंडिया फ़र्स्ट ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर देश और दुनिया में रहने वाले मलाइका के फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी एक रोमांटिक फोटो शेयर कर मलाइका को बर्थडे विश किया है.
अपने पोस्ट में अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में देख सकते हैं कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर को किस कर रही हैं.
अर्जुन ने मलाइका के साथ डेट नाइट की फोटो शेयर की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने मलाइका के साथ डेट नाइट की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने बेहद खास नोट लिखा है. उन्होंने कहा, ‘आज या फिर किसी और दिन तुम मुस्कुराती रहो. उम्मीद है तुम्हारे लिए यह साल काफी सारी खुशियां लेकर आएंगी.’ अर्जुन के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस मलाइका ने भी कमेंट किया है. मलाइका ने कमेंट में लिखा,’तस्वीर में देख सकते हैं कि मैं चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रही हूं.’
करीना ने मलाइका और अर्जुन कपूर से की ये मांग
वहीं, इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए मलाइका अरोड़ा की सबसे अच्छी दोस्त करीना ने कहा कि इस फोटो के लिए मैं क्रेडिट चाहती हूं.
मलाइका की इस तस्वीर पर दीया मिर्जा, बिपाश बसु समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इमोजी शेयर कर प्यार जताया है.
indiafirst.online