मलेरिया कार्यालय में फ्री मिलेगी लार्वा खाने वाली गंबूसिया मछली

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो भोपाल। मछली खाने से सेहत बनती है, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन मछली पालने से बीमारी दूर रहती है, यह जानकारी कई लोगों को चौंकाने वाली हो सकती है। लेकिन यह सच है और स्वयं सरकार भी इसके प्रयोग को बढ़ावा दे रही है।दरअसल, गंबूसिया नाम की इस मछली की खासियत होती है कि यह पानी में पैदा होने वाले मच्छर के लार्वा को खा जाती है। इससे मच्छर पैदा नहीं होते और आसपास के लोगों को मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया होने का खतरा कम हो जाता है।

गंबूसिया की खासियत

गंबूसिया मछली साफ पानी में रहती है। यह जल की ऊपरी सतह पर रहती है जहां मच्छर के लार्वा रहते हैं। गंबूसिया को मच्छरों के लार्वा विशेषकर पसंद होते हैं, इसलिए ऐसे पानी में लार्वा पैदा होते ही यह उनको खा जाती है। एक गंबूसिया मछली रोज 100 से 300 लार्वा तक खा सकती है, इसलिए अपने लगभग पांच साल के जीवनकाल में यह लाखों लार्वा का खात्मा कर देती है। इसकी छोटी साइज (4.5cm-6.8cm) के कारण इसे एक्वेरियम में भी पाला जा सकता है।

भोपाल जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक कार्यालयीन समय में किलोल पार्क के पास स्थित जिला मलेरिया कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं

indiafirst.online

 

 

Comments are closed.

Check Also

चीन में बढ़ती बीमारी से एमपी में अलर्ट

इंडिया फर्स्ट | भोपाल | स्वास्थ्य विभाग ने चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी निमोनिया और इ…