
जनता के लिए मोम से कोमल अपराधियो के लिए बुलडोज़र है CM शिवराज जी – रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगाए “बुलडोज़र मामा” के होर्डिंग बने चर्चाका विषय
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। श्योपुर में नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी मोहसिन खान ,रियाज खान, शहवाज खान के घरों पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया गया । रायसेन की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पर भी शिवराज सरकार का बुलडोज़र चला । इन सभी कार्यवाही के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश की आम जनता के लिए मोम से भी कोमल है परंतु अपराधियो के लिए वह किसी बुलडोज़र से कम नही श्री शर्मा ने कहा कि बहन बेटियों के साथ दुराचार करने वाले उनपर बुरी नज़र रखने वाले सतर्क रहें किसी भी परिस्थिति में उन्हें छोड़ा नही जाएगा । ज्ञात हो कि विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा मालवीय नगर स्थित कार्यालय एवं भोपाल के अन्य स्थानों पर लगवाए गए बुलडोज़र मामा के होर्डिंग चर्चा का विषय बने हुए है ।
होर्डिंग में लिखे है दिलचस्प नारे…
विधायक रामेश्वर शर्मा के युवा सदन सहित अन्य स्थानों पर लगे होर्डिंग में कुछ दिलचस्प नारे लिखे गए । जो सोशल मीडिया पर भी बहुत वायरल हो रहे है ।
- – बहन बेटी की इज़्ज़त से जिसने किया खिलवाड़, बुल्डोज़र पहुँचेगा उसके द्वार …
- – बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोज़र बनेगा हथौड़ा ।
indiafirst.online