भवानीपुर उपचुनाव में जीत के बाद क्या बोली ममता बनर्जी, पढ़िए पूरी खबर…

इंडिया फ़र्स्‍ट ब्‍यूरों। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्होंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कहा, “मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58, 832 वोटों के भारी अंतर से जीत लिया है और विधानसभा के सभी वार्डों में जीत मिली है.” कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, “यहां (भवानीपुर में) लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं. उन सभी ने मुझे वोट दिया है. पश्चिम बंगाल के लोग भवानीपुर को देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है.”

उपचुनाव में भारी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता ने केंद्र पर उनको सत्ता से हटाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जब से बंगाल में चुनाव शुरू हुए, केंद्र सरकार ने हमें (सत्ता से) हटाने की साजिश रची. मेरे पैर में चोट इसलिए लगी कि मैं चुनाव नहीं लडूं. 6 महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए हमें और चुनाव आयोग को वोट देने के लिए मैं जनता की आभारी हूं. indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…