स्पाइसजेट फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी करने वाला गिरफ्तार

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली। दिल्ली से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बोर्डिंग के वक्त ही एक पैसेंजर और क्रू के बीच विवाद हो गया था। मामला सोमवार का था। अब दिल्ली पुलिस ने अबसार आलम नाम के इस शख्स को अरेस्ट कर लिया है। आलम पर फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से बदसलूकी और छेड़खानी करने के आरोप हैं।

फ्लाइट से उतारे जाने के बाद स्पाइसजेट के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने पीसीआर कॉल किया। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर में रहने वाले अबसार आलम को गिरफ्तार कर लिया। आलम अपने परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…