
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। ग्वालियर। ग्वालियर में वॉक कर रहे बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी से एक बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल लूट ले गया। घटना सिरोल थाना के पास की है। घटना का पता चलते ही पीड़ित ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मद्द से लुटेरे को दबोच लिया और उससे लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस को यकीन है कि पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ के बाद उसके द्वारा शहर में की गई अन्य वारदातों के बारे में कई जानकारियां मिल सकती हैं।
indiafirst.online