Mankind Pharma IPO Listing: 20% के लिस्टिंग गेन,अभी भी नहीं थम रही तेजी

Mankind Pharma IPO Listing: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 1080 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और अब इसके शेयर एनएसई-बीएसई पर 1300 रुपये रुपये पर लिस्ट हुए हैं यानी कि निवेशकों को 20 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में फिर यह बीएसई पर और ऊपर 1325 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते थोड़ा नीचे आया है लेकिन अभी भी आईपीओ निवेशक 21 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं। फिलहाल यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 21.74 फीसदी ऊपर 1314.80 रुपये (Mankind Pharma Share Price) पर है। इसके आईपीओ की बात करें तो आखिरी दिन ही यह ओवरसब्सक्राइब हो सका था लेकिन खुदरा निवेशकों का इश्यू पूरी तरह से नहीं भर पाया।

Mankind Pharma IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

मैनकाइंड फार्मा के 4326 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1026-1080 रुपये का प्राइस बैंड और 13 शेयरों का लॉट साइज फिक्स था। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 25- 27 अप्रैल के बीच खुला था। अब सब्सक्रिप्शन की बात करें तो खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा महज 0.92 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 3.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। हालांकि QIB के आरक्षित हिस्से के 49.16 गुना सब्सक्रिप्शन के दम पर ओवरऑल यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…