CG : मंत्री टीएस सिंहदेव मामले में गर्माया सदन, विपक्ष ने कहा, ‘संकट में है सदन‘

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो | रायपुर। विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति पर हंगामा शुरू कर दिया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस सदन का वर्तमान में कोई अस्तित्व ही नहीं है. एक मंत्री ही अपनी सरकार पर अविश्वास व्यक्त कर रहा है. ये भी एक विशेषाधिकार है कि एक मंत्री सदन छोड़कर चला जाये. जब सदन में सरकार ही नहीं है तो फिर इस सदन में चर्चा कैसे होगी. आखिरकार भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई, प्रश्नकाल नहीं चल सका

बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया कि मंत्रिमंडल से क्या टीएस सिंहदेव ने इस्तीफ़ा दिया है? क्या उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया है? ये सदन संविधान से चलता है. मंत्रिमंडल से एक मंत्री सदन में विलुप्त हो गये. अगर संविधान ही सुरक्षित नहीं तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे.
वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन में दिये गये बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में
स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह सदन की अवमानना है. मंत्रियों-नेता प्रतिपक्ष के कमरे में लगी टीवी सुविधा के लिए है. कल सदन की कार्यवाही की रिकोर्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल करना अनुचित है. वहीं बीजेपी विधायकों ने इस मामले में जांच की मांग की.

 

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR LATEST UPDATE : https://www.youtube.com/channel/UC6aBWXY4FHWjqQKaexvms3A

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…