MI : मुंबई इंडियंस आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL 2023 का क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलेगी।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़|  आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं, इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबला जीता है, आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए जिनमें प्रत्येक टीम ने 1-1 मुकाबला जीता, जबकि आईपीएल 2022 में मुंबई ने गुजरात को हराया था, इस तरह मुंबई की टीम आईपीएल में गुजरात से 2-1 से आगे है|

दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने होंगी। आगे स्टोरी में टूर्नामेंट में टीमों का प्रदर्शन, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई की नजर फाइनल में एंट्री करने पर होगी, अब तक सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने के लिए ताकत झोंकेगी, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रही, जबकि मुंबई की टीम चौथे नंबर पर रही, कुल मिलाकर क्वालिफायर-2 में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी|

   

मुंबई के खिलाफ GT के 4 विदेशी प्लेयर राशिद खान, नूर अहमद, डेविड मिलर, दासुन शनाका और अल्जारी जोसेफ में से हो सकते हैं। टीम दर्शन नालकंडे की जगह शिवम मावी या अभिनव मनोहर को रख सकती है, वहीं शनाका की जगह जोसेफ को मौका दिया जा सकता है। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान)ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…