सरकार को सही गलत की पहचान कराने में मीडिया की भमिका को नकारा नही जा सकता लिहाजा शासन को चाहिए कि निगेटिव न्यूज को हल्के में ना लें…ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का…
12 साल का कार्यकाल पूरा होने पर मीडिया से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया का आभार मानते हुए मीडिया में उछलने वाली निगेटिव न्यूज को लेकर खुलकर अपनी बात रखी… उनका साफ कहना है कि निगेटिव खबरों को हल्के में ना लेकर उसकी सत्यता परखकर संबंधित खबर को गंभीरता से लेने की जरूरत है मीडिया से मिलने वाली अतिरिक्त जानकारी सरकार को सही कदम उठाने में अहम भूमिका निभाती है साथ ही इशारों में उन्होने ये भी साफ कह दिया गया की असत्य खबरों पर संबंधित समाचार पत्र या मीडिया को खत भेजकर बताया जाए…
गौरतलब है कि सरकार को एक साल बचा है और शिवराज सत्ता और संगठन को साधने के साथ मीडिया को भी तवज्जो देना नहीं भूल रहे लेकिन जिस तरह इशारों इशारों में निगेटिव की न्यूज सत्यता की परख पर उन्होने जो बात कही है उससे कहीं ना कही ये साफ हो जाता है…शिवराज ना तो अब खबर और खबरिचियों को हल्के में लेने वाले है नहीं…फिलहाल हमें दीजिए इजाजत और ज्यादा जानकारी के लिए लॉग इन करें इंडिया फर्स्ट डॉट ऑनलाइन पर नमस्कार www.indiafirst.online