
इंडिया फर्स्ट | इंटरनेशनल डेस्क |
मौत का कारण अभी पता नहीं, सरकार ने लोगों से की इन्हें ना खाने की अपील
जापान के होक्काइडो प्रांत में लाखों मछलियों की मौत हो गई। मछलियां पानी में बहकर हाकोडेट के तट पर आई गईं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मछलियों के मरने के कारण की अभी जानकारी नहीं हैं। एक्सपर्ट ने जहर और ऑक्सीजन की कमी की आशंका जताई है। indiafirst.online