
इंडिया फर्स्ट- भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कोतवाली इलाके के निजी स्कूल में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जब बच्ची चाचा की बाइक में बैठकर स्कूल से घर जा रही थी।
वीडियो देखिए
शाहजहांनाबाद थाने के सामने तीन मोहरा गेट के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक गेट पर टकराई। बच्ची उछलकर ट्रक के सामने जा गिरी। ट्रक का पहिया उसके शरीर से गुजरने से मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।