भोपाल में सड़क पर गंदगी देख भड़के मंत्री सारंग (देखिए वीडियो)

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। राजधानी भोपाल के देवकी नगर की सड़क पर गंदा पानी देख चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भड़क गए। उन्होंने मौके पर ही नगर निगम के अफसर को फटकार लगा दी। बोले कि तुम्हारे बस का नहीं तो तुम्हें हटा दूं? मेन रोड पर यही स्थिति है। (देखिए वीडियो)

मंत्री सारंग बुधवार को नरेला विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान देवकी नगर से गुजर रहे थे। तभी सड़क पर सीवेज का पानी बहता देख उन्होंने गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद निगम अफसर को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने निगम अफसरों को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। वे वार्ड-77 के शहीद भगतसिंह मंडल में विकास यात्रा के दौरान चौपाल में कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद करने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं वापस आकर भी देखूंगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…