Minister Shocking Statement टॉयलेट में भूसा भरा है । Exclusive

 टाॅयलेट में भूसा भरा है…….
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता मिशन का मजाक उड़ाते हुए प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने कहा है कि बिना पानी के टाॅयलेट किस काम के…. मध्यप्रदेश में टाॅयलेट भूसा भरने के काम आ रहे हैं। उन्होंने मोदी जी से मांग भी की है कि पंचवर्षीय योजना में पानी को पहली  प्रायरटी दी जाए….
सुखदेव पांसे ने 3 माह की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बुजुर्गों को पेंशन हो या किसान कर्ज माफी या फिर विवाह के लिए कन्याओं की राशि बढ़ाकर उपलब्ध करवाना, यह सब बड़ी तेजी से हुआ है और यह काम सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ ही कर सकते हैं।
सुखदेव पांसे का बयान
यह तो सिर्फ कमलनाथ कर सकते हैं
फेल हो गया मोदी का स्वच्छता मिशन
बिना पानी के टाॅयलेट किस काम के

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…