#mirchi baba को किसने लगा दी मिर्ची ?? देखिये गुस्साये बाबा ने किसे धो डाला !

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।कांग्रेस पार्टी के कट्टर समर्थक मिर्ची बाबा को अब एक बड़े कांग्रेसी नेता ने ही मिर्ची लगी दी है । ये मिर्ची कुछ इतनी तीखी थी की बाबा मप्र भाजपा के क़द्दावर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुँच गये । बाबा की इस मुलाक़ात ने सियासत को भी लाल मिर्च की तरह सुर्ख़ कर दिया है ।

दरअसल, भिण्ड जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ, बाबा को मंच पर कथित तौर पर, कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने आने से रोक दिया। फिर क्या था बाबा तमतमा गये और फिर भोपाल पहुँचकर मप्र के गृहमंत्री से अकेले में मुलाक़ात की । मुलाक़ात में क्या चर्चा हुई इसका थोड़ा बहुत अंदाजा, बाबा के इन तेवरों को देखकर लगाया जा सकता है । ( देखिये वीडियो )
indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…