इस मुस्लिम देश में होगी पहली बार – मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता !!

इंडिया फ़र्स्ट ।

दुबई पहली बार सुंदरता की दुनिया में सबसे बड़ी प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स यूएई कॉन्टेस्ट का आयोजन करने जा रहा है। मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन एंड यूगेन इवेंट ने गुरुवार को बुर्ज खलीफा के Armani Ristorante में इसकी घोषणा की। मिस यूनिवर्स यूएई के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी। सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

किसी भी नागरिकता वाले यूएई के सभी निवासी, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है, प्रतियोगिता के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से कॉल करके कास्टिंग के लिए 15 अक्टूबर को Al Habtoor Palace होटल बुलाया जाएगा। 20 अक्टूबर को सिर्फ 30 प्रतिभागियों की घोषणा होगी जो प्रतियोगिता के लाइव शो में हिस्सा ले पाएंगी।

इजरायल में होगा आयोजन

फाइनल प्रतियोगिता 7 नवंबर 2021 को अल हबतूर शहर के La Perle में आयोजित होगी। तीन घंटे के इवेंट में कई राउंड्स होंगे। मिस यूनिवर्स यूएई की विजेता अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाएगी और मिस यूनिवर्स के 70वें संस्करण में हिस्सा लेगी, जिसका आयोजन दिसंबर 2021 में इजरायल में होगा। मौजूदा मिस यूनिवर्स मैक्सिको की Andrea Meza हैं। प्रतियोगिता के 69वें संस्करण का आयोजन मई में फ्लोरिडा में हुआ था।

180 देशों में होगा प्रसारण

मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट की शुरुआत 1952 में हुई थी, जो विश्व की सबसे बड़ी ब्यूटी प्रतियोगिता है। 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर में इजराइल के दक्षिणी शहर इलात में किया जाएगा। इसकी मेजबानी एक बार फिर स्टीव हार्वी करेंगे। अमेरिका में ‘फॉक्स’ टीवी चैनल पर तीन घंटे के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा 180 देशों और क्षेत्रों में भी इसका प्रसारण होगा।  indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…