
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
विधायक पांचीलाल मेड़ा की आदिवासी न्याय यात्रा को पुलिस ने लालघाटी पर रोक दिया है। यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचे। पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने के बाद धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ भी सड़क पर बैठ गए। वे करीब 20 मिनट यहां पर बैठे रहे। पुलिस ने इन्हें जबरन यहां से उठाया।
इस दौरान गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने लगे, जिसमें विधायक मेड़ा का कुर्ता फट गया। वे फटा कुर्ता पहने हुए ही नारेबाजी कर आगे बढ़े। पुलिस द्वारा आदिवासी न्याय यात्रा को भोपाल के लालघाटी पर रोकने के बाद कांग्रेस विधायकों पांचीलाल मेड़ा के साथ पूर्व मंत्री सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल, डॉ. अशोक मर्सकोले धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ भी लालघाटी पहुंचे और विधायकों के साथ धरने पर बैठे।
indiafirst.online