मोदी ने सैयदना साहब के साथ रोटियां बनाईं

इंडिया फर्स्ट। मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय के अल जामिया-तुस-सैफियाह अरेबिक एकेडमी के कैंपस का उद्घाटन किया। यह कैंपस उपनगरीय अंधेरी के मरोल में बना है। जहां PM मोदी समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का हांथ थामकर चले। इसे ‌‌BMC मुंबई नगर पालिका चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

मोदी ने समुदाय से संबोधन में दांडी आने का अनुरोध किया और कहा कि जब भी आप सूरत या मुंबई में हों तो दांडी जरूर जाएं। कारण ये है कि दांडी मार्च भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक टर्निंग पाइंट था और मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि महात्मा गांधी मार्च शुरू करने से पहले आपके घर पर रुके थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…