#MODI ।मोदी ने भरी तेजस में उड़ान – जानिए फिर क्या कहा ।

इंडिया फर्स्ट। बेंगलुरु।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में शनिवार 25 नवंबर को तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी। उड़ान के बाद पीएम ने लिखा- तेजस में सफलतापूर्वक सॉर्टी की। ये गजब का अनुभव रहा। इस उड़ान से मेरे अंदर देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ गया है। साथ ही हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझे एक नए गर्व और आशा का एहसास हुआ।

Image

आपको बता दें की तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं।

Image

दरअसल भारत तेजी से स्वदेशी हथियारों का ना केवल निर्माण कर रहा है बल्कि उन्हे अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरुप भी तैयार कर रहा है । भारत की इस तैयारी से, अमेरिका, रुस और फ्रांस जैसे देशों पर, भारत की निर्भरता में कमी आयेगी। भारत के स्वदेशी हथियार, चीन की टेक्नॉलोजी की भी मात दे रहे है । भारत के रक्षा क्षेत्र में बढ़ते कदमों से, चीन और पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…