मोदी ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। सिडनी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। PM मोदी ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे लगातार हमले पर हम दोनों ने चर्चा की। हम ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे जिससे दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचे।

इस दौरान PM अल्बनीज ने आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोदी ने कहा- ये मेरी अल्बनीज से पिछले एक साल में छठी मुलाकात है। इससे साबित होता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध कितने गहरे हैं। क्रिकेट की भाषा में कहें तो दोनों देशों के रिश्ते T-20 मोड में आ गए हैं। प्रेस ब्रीफिंग के बाद PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से भी मुलाकात की।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…