मां की मौत, पिता 12 साल से लापता 8वीं तक RTE में पढ़ा

इंडिया फर्स्ट। इंदौर।

खाना बनाते समय अचानक आग लगने से मां चपेट में आ गई और हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पिता की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई और वे लापता हो गए। 12 साल बाद भी पिता का पता नहीं चल पाया है। तब बेटा 1 साल का था तब से अपनी बुआ के साथ ही रह रहा है। अब उसकी उम्र 14 साल हो गई और उसकी पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है।

उसने राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के जरिए 8वीं तक की पढ़ाई तो पूरी कर ली है लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल वाले फीस मांग रहे हैं, जबकि बुआ की स्थिति ऐसी नहीं है कि वो उसकी फीस भर सके। भतीजा मंगलवार को बुआ के साथ जनसुनवाई में पहुंचा और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…