
मौके पर आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को भेजा गया- CM शिवराज
मध्यप्रदेश। विदिशा जिले के गंजबासौदा गांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. देर रात कुआं धसकने से 40 लोगों के फंसे होने की खबर है. यहां कुएं में एक बच्चे के गिरने के बाद उसे निकालने के लिए लोग पहुंचे थे. इसी बीच कुआं धंस गया. कई लोग कुएं के अंदर गिर गए हैं. 20 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले में सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दिए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक कुआं 30 फीट से भी ज्यादा गहरा है. रेस्क्यू के लिए कुआं खाली कराया जा रहा है. अंधेरा होने के कारण बचाव एवं राहत कार्य में परेशानी आ रही है. एक 14 साल के लड़के को बचाने के लिए गांव के लोग जुटे थे. मिट्टी गीली होने के कारण कुएं का एक हिस्सा ढह गया. भीड़ के वजन से अचानक कुआं धंसा है.
सीएम ने किया ट्वीट
मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि विदिशा ज़िले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएं में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली है. घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं. मेरे निर्देश पर ज़िला कलेक्टर व एसपी भी पहुंच रहे हैं. प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है.

