जीआई टैगिंग मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से नाराज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब सीधे सोनिया गांधी को पत्र लिखा है… पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमरिंदर सिंह के खिलाफ शिकायत की है…. सीएम शिवराज ने लिखा है कि जीआई टैग को लेकर घटिया राजनीति की जा रही है..।
वीओ- मध्य प्रदेश के बासमती चावल की जी आई टैगिंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आमने सामने आ गए हैं… अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और पूरे मामले पर जवाब मांगा है…. सीएम शिवराज ने लिखा है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मध्यप्रदेश के बासमती को जीआई टैग दिए जाने के मामले को पाकिस्तान से जोड़कर घटिया राजनीति की कोशिश कर रहे हैं…. सीएम ने पत्र में लिखकर सोनिया गांधी से विनम्रता पूर्वक जवाब मांगा है कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश के किसानों के विरुद्ध क्यों खड़ी है