MP Assembly Session : राज्यपाल ने OBC आरक्षण के लिए सरकार की पीठ ठोंकी, बच्चों के लिए अलग बजट आएगा

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।भोपाल |मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने इस मौके पर पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण देने का संकल्प पारित करने के मुद्दे पर शिवराज सरकार की पीठ ठोंकी। साथ ही यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में पहली बार चाइल्ड बजट आ रहा है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि उनकी प्रदेश सरकार OBC वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है। पंचायत चुनाव OBC को 27 फीसदी आरक्षण के साथ कराने का संकल्प भी विधानसभा में पास हुआ है। पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सरकार कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रख रही है। दरअसल, OBC आरक्षण एक अहम मुद्दा है। इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनावों को निरस्त किया गया है। कांग्रेस और भाजपा के नेता इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं।

नए मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति
राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मंडला, सिंगरौली, श्योपुर, राजगढ़, नीमच और मंदसौर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए इस साल 1547 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में 1400 से अधिक बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है। चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में कैंसर के इलाज की विशेष व्यवस्था की जा रही है।

2 मई को मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
राज्यपाल ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के जन्म के प्रति परिवारों और समाज की सोच को बदल दिया है। 41 लाख से अधिक बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं। वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। इसका दूसरा चरण शुरू करने का निर्णय सरकार ने लिया है। 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन होगा।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…